Eoin Morgan won the toss and chose to bat first only to put the Afghanistan bowlers at his batsmen’s mercy. Despite losing James Vince early, Joe Root and Jonny Bairstow pummelled the opposition and the real hammering started when the skipper himself walked out to the middle. When the southpaw had just arrived, Gulbadin Naib, Morgan’s counterpart, jokingly tried stopping the England skipper from reaching his crease.
पारी के 32 वे ओवर में गुलबदीन नैब ने मैदान के बीच की ओछी हरकत की थी, नैब ने मॉर्गन को क्रीज में जाने से रोका था। कप्तान इयोन मॉर्गन के रिकॉर्ड तोड़ शतक के बूते इंग्लैंड ने मंगलवार को विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान के सामने 398 रन का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 397/6 का स्कोर खड़ा किया, अंग्रेजों ने अफगानी लड़ाकों की जमकर खबर ली। इयोन मॉर्गन (148) के अलावा जॉनी बेयरस्टो (90), जोए रूट (88) के अलावा अंत में मोईन अली ने भी 9 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।
#WorldCup2019 #ENGvsAFG #EoinMorgan #GulbadinNaib